फोर्ड फोकस एसटी

PR
फोर्ड कंपनी की विश्वभर में अलग ही साख है। वे जो भी उत्पाद बाजार में लाते हैं, काफी सोच-समझकर और बाजार की जरूरतों के अनुसार ही लाते हैं। फोर्ड फोकस एस टी भी ऐसा ही उत्पाद है। यह कार एयरोडायानामिक्स के सिद्धांतों का जैसे पूर्ण पालन करते हुए नज़र आती है। कार को कुछ समय पहले ही कार शो में प्रदर्शित किया गया था। इस कार को अभी बाजार में आने में थोड़ा वक्त लगेगा। यही कारण है कि कंपनी ने इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी बाहर नहीं की है। कार दिखने में सुंदर है। खास तौर पर कार का रियर भाग काफी अलग ही लुक देता है।

* कार में 2.0 लीटर इकोबुस्ट चार सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है, जो कि 247 हार्स पावर देता है।

* फोर्ड ने इसे अपने ग्लोबल परफार्मेंस व्हीकल स्ट्रेटर्जी के अंतर्गत बाजार में लाने का निर्णय किया है। इसके अंतर्गत ऐसी कारों का डिजाइन बनाया जा रहा है, जिन्हें एक साथ कई देशों में लांच किया जा सके।

* इस कार को वर्ष 2012 के आरंभ में लांच करने की जानकारी आ रही है।

* कंपनी ने इंजन के अलावा और किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है, पर विशेषज्ञों के अनुसार योरप के मार्केट में इसके डीजल वर्जन उपलब्ध करवाए जाने की संभावना है।

* इसका ट्रांसमिशन सिक्स स्पीड होगा, जिसे पावर शिफ्ट कहा जा रहा है।

* इस कार में बिना चाबी के प्रवेश होगा तथा इग्निशन भी टच बटन वाला होगा।

* कार में सेमी ऑटोमेटिक पैरेलल पार्किंग सिस्टम लगा है। इसके अलावा माय फोर्ड ड्राइवर कनेक्ट टेक्नॉलॉजी भी लगी है। साथ ही इसमें आठ इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी लगाया गया है।
(नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें