हीरो इग्निटर

इग्निटर हीरो मोटरकार्प की 125 सीसी सेगमेंट में दूसरी बाइक है। पहली नजर में देखने पर यह स्टनर का ही संवर्धित रूप लगता है। इग्निटर के हैडलैंप और विजर एक ही लाइन में हैं। जैसा ‍कि आमतौर पर हीरो की बाइक्स में देखने को मिलता है।

इग्निटर के इंस्ट्रूमेंट्‍स स्टनर से बेहतर हैं, यह आधुनिक लगती है और इसमें ढेरों फीचर भी हैं। एलसीडी स्क्रीन टाइम भी बताती है। स्विच गियर आदि होंडा स्टनर जैसे ही हैं।

हथेलियों की ग्रिप आदि सुविधाजनक हैं। फ्यूल टैंक से इसका लुक रेसी बाइक की तरह है। घुटनों के लिए भी पर्याप्त जगह है जिससे चालक आरामदायक स्थिति में होता है। पीछे की ओर सीट के नीचे छोटा सा लॉक रूम भी दिया है।

हीरो इग्निटर का इंजिन स्टनर के इंजिन (124.7 सीसी) जैसा ही है। सिंगल सिलेंडर, पोर स्ट्रोक इंजिन जोकि 11बीएचपी पर 8000 आरपीएम प्रोड्‍यूस करता है। हालांकि इसका पीक टॉर्क स्टनर जैसा 1.11 किलो पर 6500 आरपीएम न होकर केवल 5000 आरपीएम ही है। इसका अहसास आपको सिटी में सहज ही हो जाता है। ट्रैफिक में यह आपको बढ़िया आनंद देती है। गियर छोटे हैं जिससे आपको अधिक गियर में भीर कम स्पीड में चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

सीट अरेंजमेंट में सभी हीरो गाड़ियों जैसा ही है हालांकि इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया गया है। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का उपयोग किया गया है। पीछे की ओर हाइड्रॉलिक शॉक आब्जर्वर्स का परफॉर्मेंस भी अच्छा है। इग्निटर में 240 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 एमएम ड्रम ‍पीछे की तरफ लगे हैं। इसमें ट्‍यूबलेस टीवीएस टायर लगे हैं।

हीरो की लैटेस्ट 125 सीसी मोटरसाइकिल चार रंगों - सफेद, लाल, नीली और ब्लैक में पेश की गई है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 55900 से 57900 रुपए है।

इमेज साभार : हीरो वेबसाइट

फैक्ट फाइल के लिए क्लिक करें अगला पृष्ठ

फैक्ट फाइल
कीमत : 55900-57900 (एक्स शोरूम, दिल्ली)

इंजिन
पॉवर : 11 बीएचपी पर 8000 आरपीएम
टॉर्क : 85.27 बीएचपी प्रति टन

ट्रांसमिशन
गियरबॉक्स : 5 स्पीड, 1 डाउन, 4 अप

डाइमेंशन्
लंबाई : 2010 एमएम
चौड़ाई : 710 एमएम
ऊंचाई : 1095 एमएम
व्हील बेस : 1270 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस : 175 एमएम

चेसिस एंड बॉडी
वजन : 129 किलो
व्हील्स : 6 स्पोक अलॉय, 17 इंच
टायर्स : 80/100x 17 - 100/90x 17 इं‍च

सस्पेंशन
फ्रंट : टेलेस्कोपिक फोर्क्स
रियर : हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स

ब्रेक्स
फ्रंट : 240 एमएम डिस्क
रियर : 130 एमएम ड्रम

इकोनॉमी
टैंक साइज : 9 लीटर

इमेज साभार : हीरो वेबसाइट

वेबदुनिया पर पढ़ें