स्कोडा की छोटी कार: फेबिया स्काउट

स्कोडा की गा‍ड़ी वह भी 7-8 लाख रु. रेंज में। यकीन नहीं होता न लेकिन यह सच है हाल ही में लांच हुई स्कोडा फेबिया स्काउट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत लगभग 6.79 लाख रुपए है जबकि डीजल वेरिएंट 8.10 लाख रुपए में उपलब्ध है।
PR

फेबिया स्काउट रेगुलर फेबिया से साइड में लगे सुरक्षा कवच और प्रोजेक्टर बीम हेडलैम्प्स के मामले में कुछ अलग है। सीटों की ऊंचाई रेगुलर फेबिया के समान ही है। नई गाड़ी की सजावट आदि भी बहुत अच्छी है। दो एयरबैग्स, शानदार इंट्रिग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम आदि से सुसज्जित है।

इंजिन : 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर डीजल
पावर : 75 बीएचपी, 11.2 किलोग्राम
105 बीएचपी/15.6 किलोग्राम
कीमत :
पेट्रोल इंजिन : लगभग 6.79 लाख रु.
डीजल इंजिन : लगभग 8.10 लाख रु.

वेबदुनिया पर पढ़ें