मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील – अयोध्या में अमन चैन बनाए रखने के लिए मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। सांपदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर इमाम मौलाना समसुल कादरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फैसले के दिन खुद को अपने कामों में व्यस्त रखें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी भाईचारा कायम रहना चाहिए। वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि कोर्ट का फैसला सभी को मानना चाहिए और भाईचारा औऱ सौहार्द बनाए रखने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।
मंदिरों में भी बैठकों का दौर जारी – सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए हिंदू पक्ष भी आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के लिए आगे आया है। शहर के मंदिरों में लगातार छोटी –छोटी बैठकों का आयोजन कर लोगों से अति उत्साह से बचने औऱ किसी भी प्रकार का जश्न बनाने से बचने की सलाह दी जा रही है। अयोध्या के प्रमुख संत महंत रामदास कहते हैं कि जिस तरह 2010 में हाईकोर्ट के फैसले के दौरान सभी लोगों ने संयम रखा था। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी सभी सम्मान करें। इसके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके है।
माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर उनके उपर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अयोध्या सहित हर जिले में शांति कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे लगातार संपर्क बनाए रख पूरी स्थिति पर पैनी नजर रख रही है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर रख रही है। विवादित बयान या पोस्ट करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।