साध्वी ऋतंभरा से मिल रो पड़े जयभान सिंह पवैया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 21 जनवरी 2024 (22:06 IST)
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र द्वारा श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विशिष्ठ निमंत्रित भाजपा के वरिष्ठ नेता व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया अयोध्या पहुंचे। इस दौरान साध्वी ऋतंभरा से मुलाकात की। 
दोनों मुलाकात में भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। प्रतिष्ठा को लेकर नेताओं, संत-महात्माओं का अयोध्या पहुंचना जारी है। 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। 
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने भी उनसे मुलाकात की। 
 
राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी