अंतरिक्ष से कैसा दिखता है अयोध्या का भव्य राम मंदिर? ISRO ने जारी की सैटेलाइट फोटो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 21 जनवरी 2024 (13:25 IST)
ayodhya ram mandir news : अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुनियाभर के रामभक्तों में उत्साह का माहौल है। देशभर के शहरों और गांवों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस बीच इसरो ने एक तस्वीर जारी कर बताया कि अयोध्या का राम मंदिर अंतरिक्ष से कैसा दिखता है।
 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के हैदराबाद में स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की तस्वीरें लेने के काम को अंजाम दिया है। इसरो द्वारा जारी की गईं सैटेलाइट तस्वीरों में 2.7 एकड़ के श्रीराम मंदिर स्थल को साफ देखा जा सकता है।
 
सैटेलाइट तस्वीरों में राम मंदिर के साथ ही दशरथ महल और सरयू नदी साफ नजर आ रही है। तस्वीरों में अयोध्या का नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भी दिख रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा भी की जाएगी। कार्यक्रम में लिए देश और विदेश से करीब 8 हजार लोगों अयोध्या से न्योता भेजा गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी