Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: सोमवार यानी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस आयोजन के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े पूजा-अनुष्ठानों का आज आखिरी दिन है। कार्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी...
06:30 PM, 21st Jan
कई वीआईपी अयोध्या पहुंचे : साधु-संतों के अलावा देश की गणमान्य हस्तियों का रामनगरी में आगमन लगातार जारी है। योग गुरु स्वामी रामदेव, परम शक्ति पीठ और वात्सल्यग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा, संगीतकार शंकर महादेवन, दक्षिण भारतीय फिल्म के प्रख्यात अभिनेता रजनीकांत, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, अक्षरा सिंह, शेफाली शाह, क्रिकेटर अनिल कुंबले के अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्री और उद्योगपतियों का आगमन अयोध्या की पवित्र धरा पर हो चुका है जबकि देश दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों का आगमन आज शाम तक होने के आसार हैं।
10:25 AM, 21st Jan
जनता के पैसों से बना है मंदिर
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए दुनिया भर के राम भक्तों ने खुले हाथों से दान दिया। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के गठन के बाद राम मंदिर की तीन मंजिला कि अनुमानित लागत तय की गई। ट्रस्ट ने दुनिया भर के 11 करोड़ लोगो से 900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य बनाया। दुनिया भर के राम भक्तों ने उम्मीद से बढ़-चढ़ कर अपने आराध्य के लिए दिल खोल कर दान किया कि ट्रस्ट के आंकलन से चार गुना अधिक कि धनराशि दान के रूप में एकत्रित हुई। इसके ब्याज से राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूर्ण हो गया।
10:24 AM, 21st Jan
मेहमानों की मदद के लिए संघ कार्यकर्ता
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले मेहमानों की मदद के लिए संघ कार्यकताओं को तैनात किया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, हर मेहमान के साथ एक संघ कार्यकर्ता रहेगा।
10:24 AM, 21st Jan
अयोध्या में क्या है पार्किंग के इंतजाम?
यूपी की योगी सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग के लिए 51 स्थानों पर व्यापक इंतजाम किए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं, पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी आरक्षित किया गया है।
10:22 AM, 21st Jan
अनुष्ठानों का आखिरी दिन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार 21 जनवरी को अनुष्ठान का आखिरी दिन। आज स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती होगी।