बख्तरबंद गाड़ियां, ब्लैककैट कमांडो, ड्रोन से निगरानी, अभेद्य किले में तब्दील अयोध्या
PM Modi in Pran Pratishtha Ceremony : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या अभेद्य किले में तब्दील हो चुकी है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी, 2024 को मंदिर में खास लोग ही दर्शन कर सकेंगे। हालांकि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आम लोग भी रामलला के दर्शन कर सकेंगे। यूपी पुलिस, एटीएस के स्पेशल कमांडो, पीएससी बटालियनों के साथ-साथ एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक एआई कैमरों से सुरक्षा की जाएगी।
10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा में लगाए गए हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम, एआई से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम के साथ हजारों जवान और अफसर सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। मंदिर नगरी के प्रत्येक मुख्य चौराहे पर कंटीले तारों वाले अवरोध लगाए गए हैं।
1000 से अधिक कांस्टेबल तैनात : मीडिया खबरों के मुताबिक यूपी पुलिस की तरफ से 3 डीआईजी की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 17 आईपीएस और 100 पीपीएस स्तर के अधिकारी सुरक्षा को देख रहे हैं। इन अधिकारियों के साथ 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कांस्टेबल भी तैनात हैं।
रेड और यलो जोन : अयोध्या को रेड जोन और येलो जोन में बांटा गया है। रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन की तैनाती की गई है जबकि येलो जोन में 7 बटालियनों हैं। इसके अलावा पीएसी की तीन म्यूजिक बैंड भी बुलाए गए हैं जो समारोह के दौरान अपने बैंड के जरिए रामलला का स्वागत करेंगे। पुलिस के साथ-साथ निजी एजेंसियों को भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है।