रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में सुनाई देगी बांकेबिहारी की बांसुरी और शंखनाद

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (19:37 IST)
Banke Bihari's flute and conch sound will be heard in the consecration of Ram Lalla : अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ram Lalla) की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) समेत अन्य राज्यों में रामधुन के साथ जश्न का माहौल है। ऐसे में मथुरा के बांकेबिहारी (Banke Bihari) मंदिर सेवायत द्वारा 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में चांदी का शंख, बांसुरी, माला और इत्र (Conch, flute, rosary and perfume) भेजा जा रहा है।

ALSO READ: कैसा होगा अयोध्या में राम मंदिर, जानिए विस्‍तार से...
 
बांकेबिहारी भी अपनी तरफ से रामलला के लिए उपहार भेज रहे : अवध के राजा राम के गर्भगृह में विराजमान होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। देश-विदेश से रामलला दर्शन के अभिलाषी अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में विश्वप्रसिद्ध बांकेबिहारी भी अपनी तरफ से रामलला के लिए अयोध्या उपहार भेज रहे हैं। वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत द्वारा 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में चांदी का शंख, बांसुरी, माला और इत्र भेजा जा रहा है।

ALSO READ: रामलला के दर्शन के लिए गई काशी की मुस्लिम महिलाएं, अयोध्या से लेकर आएंगी रामज्योति
 
बांसुरी और शंख का नाद सुनाई पड़ेगा : अयोध्या में भेजने से पहले इन उपहारों का विधि-विधान से शुद्धिकरण और पूजन किया गया। शंख, हार, बांसुरी और इत्र उपहार बांकेबिहारी मंदिर सेवायत गोपी गोस्वामी समिति द्वारा मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी, रविवार को अयोध्या में पुजारी सतेन्द्र दास को भेंट में देंगे। 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा में बांकेबिहारी की बांसुरी भजेगी तो वहीं राजा राम आरती के दौरान ठाकुरजी द्वारा भेजे गए शंख का नाद सुनाई पड़ेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी