इससे पहले अयोध्या पुलिस ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से असत्य खबर फोटो के साथ सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी भीड़ की वजह से श्री रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद किया गया है। अयोध्या पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है।अयोध्या धाम में श्रीराम लला के दर्शन के सम्बन्ध में सूचना-#barabankipolice #UPPolice pic.twitter.com/GCPx68TQ4C
— Barabanki Police (@Barabankipolice) January 23, 2024