October rules Changes : अक्टूबर के पहले दिन टिकट बुकिंग, यूपीआई के नियमों से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तक कई अहम बदलाव हुए हैं। इनका आपके जीवन पर सीधा असर पड़ेगा। जानिए 1 अक्टूबर से क्या क्या बदला?
यूपीआई ने बंद की पुल ट्रांजेक्शन सुविधा : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट सुविधा बंद कर दी गई है। अब आप किसी से रिक्वेस्ट कर पैसे नहीं मंगा सकेंगे।
ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नियम भी बदले : ऑनलाइन गेमिंग के नियमों में भी आज से बदलाव होने जा रहा है। इसमें आयुसीमा और लाइसेंसिंग आवश्यकताओं से जुड़े नियम भी शामिल है। ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होगी। इससे गेमिंग उद्योग में सुरक्षा, पारदर्शिता और धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी।
बैंकों में बंपर छुट्टियां : इस माह दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, महर्षि बाल्मिकी जयंती, करवा चौथ, दीवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। त्योहारों की वजह अक्टूबर माह में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अलग अलग राज्यों में अलग अलग त्योहारों की छुट्टियां रहेगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले RBI की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
डाक विभाग के सर्विस चार्ज में बदलाव : डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2025 से स्पीड पोस्ट सेवा के शुल्क में बदलाव किया है। कई जगह शुल्क बढ़ा है तो कुछ स्थानों पर इसमें कमी भी की गई है। ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी, रियल टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान, एसएमएस नोटिफिकेशन और यूजर रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% की छूट भी मिलेगी।