गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल अपनी कैबिनेट के साथ आज रामलला का आशीर्वाद लिया। अयोध्या पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल का बयान, हर एक हिन्दू का यह संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, प्रभु श्री रामचंद्र कृपा से ऐसे ऐतिहासिक मंदिर की भूमि पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को प्राप्त हुआ, जैसे कि हम सबको पता है की नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना फैसला देकर मंदिर निर्माण में सदियों से चली आ रही बाधाएं दूर कर दीं।
प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से 22 जनवरी का वो दिन सभी भारतीयों और दुनिया भर के राम भक्तों के लिए एक पवित्र अवसर बन गया। इस कल्पना को अनेक पीढ़ियां वर्षों तक अपने हृदय में संजोए रखा, संकल्प की स्थिति ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है, अयोध्या का भव्य और दिव्य राम मंदिर हर भारतीय की चेतना में अंकित हुए और सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि का प्रतिबिंब बन गया है।
प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण से भारतवर्ष को जो विश्व गौरव दिया है उसका आभार करते हुए गुजरात की हर ग्राम पंचायत तहसील एवं जिला परिषद नगर परिषद नगर निगम प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन, अभिनंदन प्रस्ताव के जरिए किया है।