मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी सहित अन्य कई अधिकारियों ने अयोध्या का दौरा कर श्रीरामजन्मभूमि सहित पूरी अयोध्या की सुरक्षा का जायजा लेकर अधिकारियों को उस पर अमल करने का निर्देश जारी किया, जिसके तहत प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है।
सूत्रों ने बताया कि सबसे पहला प्रोटोकॉल कोरोना वायरस को लेकर है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठकें हुई हैं। पूरी तैयारी है, सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह पांच से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जितने भी वीआईपी आएंगे या जितने भी भूमि पूजन के लिए आमंत्रित मेहमान होंगे उन सभी की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर पूरी तरीके से सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से ही अयोध्या और फैजाबाद शहर की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।