भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे विशेष पूजा
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान वह हनुमानगढ़ी में भी विशेष पूजा करेंगे।
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे।
महंत राजू दास ने कहा कि हनुमानगढ़ी में विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी। हमें 7 मिनट दिए गए हैं इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे।
नगरी को श्रीराम मय करने के लिए दीवारों पर रामायण से जुड़े दृश्यों और चरित्रों को उकेरा जा रहा है। मंदिरों साफ कर रंगा जा रहा है। शहर की महत्वपूर्ण इमारतें भगवा रंग में रंगी नजर आ रही हैं। इस सबसे शहर की खूबसूरती और निखर आई है।