मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भले ही मुहूर्त के नाम पर अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का लगातार विरोध कर रहे हों, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 'भगवाकरण' हो गया है। उन्होंने न सिर्फ अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया बल्कि ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भगवा वस्त्रों के साथ लगाई है।
इतना ही नहीं, प्रदेश कांग्रेस ने भूमिपूजन के लिए 11 चांदी की ईंटें भी भेजने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अपने मुख्यमंत्रीकाल में कमलनाथ ने राम वनगमन पथ का काम करने के निर्देश दिए थे। भूमिपूजन के समय एक बार फिर उनकी रामभक्ति उमड़ती दिख रही है। हालांकि ट्विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने में आई हैं।
इसी तरह नेहा चौधरी ने लिखा- यह क्या हो रहा है, सच में विश्वास नहीं हो रहा है। सच में देश बदल रहा है, मोदी है तो मुमकिन है। भरत लाल रांकवा ने लिखा- जय हो श्री राम, जय हो बजरंगबली की, जय हो कमल नाथ जी की। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को भी अबकी बार (अगली कांग्रेस सरकार) प्रथम कैबिनेट की बैठक में नियमित करें कमलनाथ जी।