कानपुर। उत्तरप्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर के फैसले को लेकर जहां पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है तो वहीं संवेदनशील जिलों में से एक कानपुर में भी पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है और इसके लिए कानपुर पुलिस ने आईआईटी, कानपुर से एयरोस्टेट बैलून मंगाकर हवाई निगरानी करने का खाका तैयार कर इसकी शुरुआत कानपुर के परेड चौराहे पर लगाकर प्रारंभ भी कर दिया है।
इसके बारे में कानपुर आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुब्रमण्यम ने बताया कि इसका निर्माण आईआईटी, कानपुर ने किया है। इसकी विशेष खासियत यह है कि यह बैलून किसी भी दिशा में घूमकर आने जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रख सकता है।
इस बैलून में दूर तक क्षमता रखने वाला कैमरा लगा हुआ है, जो कि छोटी से छोटी चीजों को कैद करके हम तक पहुंचाने का कार्य करेगा। इस बैलून को नियंत्रित करने के लिए एक रिमोट भी है, जो कि इसका नियंत्रण करता है। इस बैलून का बैकअप 3 दिन तक का है और 3 दिन तक की सारी गतिविधियों को हम एकसाथ देख सकते हैं।
गौरतलब है कि देर रात आईआईटी, कानपुर द्वारा बनाए गए बैलून की कार्यक्षमता को देखने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश परेड चौराहे पर पहुंचे थे और इसकी संपूर्ण जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।