10 lakh devotees visited in Ayodhya in 4 days: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 से 26 जनवरी तक यानी 4 दिनों में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोर मे 3 बजे से ही दर्शनार्थियों की कतारें लग गई थीं और पहले ही दिन रात्रि तक रिकॉर्ड 5 लाख लोगों ने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए।
इस बीच, 23 जनवरी से 26 जनवरी तक 10 लाख से अधिक राम भक्तों ने दर्शन कर लिए। 23 जनवरी के बाद 24 जनवरी व 26 जनवरी को छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा थी। 26 जनवरी को ही 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। 26 जनवरी को छुट्टी के चलते बाहरी श्रद्धालुओं के साथ ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन पहुंचे।