अयोध्या में पीएम मोदी, आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने किया स्वागत

शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (12:12 IST)
Narendra Modi reached Ayodhya, the birthplace of Lord Ram : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को सुबह भगवान राम (Ram) की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया।
 
मुख्‍यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए एक तस्वीर साझा की और एक पोस्ट में कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीजी का श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।' एक अन्य पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके यशस्वी और दूरदर्शी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है। आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
 
अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी एक रोड शो पर निकले, जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया और उनकी तस्वीर भी लेते दिखे। रोड शो के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक मंडलियों ने भी प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने भी अपने वाहन का दरवाजा खोला और हाथ हिलाकर उत्साहित जनता का अभिवादन किया। मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
 
मोदी अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, 2 नई अमृत भारत व 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि वे कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वेनवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी