जावड़ेकर ने कहा, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्यायपूर्ण और संतुलित

शनिवार, 9 नवंबर 2019 (14:02 IST)
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्ययालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि प्रत्येक व्यक्ति इस फैसले को स्वीकार करेगा।
 
जावड़ेकर ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा 'जय श्रीराम'। जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक, न्यायपूर्ण और संतुलित फैसला है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग इसका स्वागत करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं और उत्तरप्रदेश की धार्मिक नगरी में एक प्रमुख जगह पर नई मस्जिद के निर्माण के लिए इसके एवज में 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी