रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, क्या मंदिर में विराजित होगी यह मूर्ति?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (10:33 IST)
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में आज राम मंदिर के गर्भगृह राम लला की मूर्ति में विराजमान होगी। मूर्ति में प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होगी। प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों से जारी है। इस बीच राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है। सवाल उठ रहा है कि क्या इसी मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी।
 
विशेष अनुष्ठान के तहत पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया। हालांकि यह वह मूर्ति नहीं है, जो गर्भगृह में स्थापित होगी और ना ही इस मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे प्रतीकात्मक मूर्ति बताई जा रही है, जिसका मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है।
 
भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी, उसे राम मंदिर परिसर में लाया जा चुका है। इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।
 
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मुख्य पूजा से पहले जो आधिकारिक पूजा-पद्धति है, उसके मुताबिक भगवान राम के विग्रह को मंदिर परिसर में ले जाया गया।
 
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अर्चक की भूमिका निभाने जा रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने कहा कि राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इसके लिए वे कठिन तप कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें