Saket Sadan : योगी सरकार (Yogi government) की पहल पर रामनगरी (Ramnagari) की भव्यता लौट रही है। मठ-मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। रामायणकालीन कुंडों को भी सजाया जा रहा है। एक तरफ भगवान राम का भव्य मंदिर आकार ले रहा है तो दूसरी तरफ अयोध्या की संस्कृति और सभ्यता को संजोया जा रहा है। अब दिलकुशा महल (Dilkusha Mahal) और अफीम कोठी (opium den) नाम से विख्यात इमारत को साकेत सदन (Saket Sadan) के रूप में सजाया-संवारा जा रहा है।
'साकेत सदन' के नाम से है पहचान : अयोध्या को रामनगरी का पौराणिक स्वरूप प्रदान करने में लगी योगी सरकार ने कुछ माह पूर्व ही अफीम कोठी को साकेत सदन के रूप में विकसित करने का प्रयास शुरू किया है। नवाब शुजाउद्दौला ने इसका निर्माण कराया था जिसे कभी दिलकुशा महल कहा जाता था। अंग्रेजों ने सत्ता हस्तांतरण के बाद इसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया था, तब से इसे अफीम कोठी कहा जाने लगा। रामनगरी के पुनर्विकास में शामिल दिलकुशा महल/अफीम कोठी का नाम अब इतिहास का हिस्सा हो गया है। अब इसकी पहचान 'साकेत सदन' के रूप में होने लगी है।
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा : चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर धारा रोड मुहल्ले में साकेत सदन स्थित है। इस स्थान को हैरिटेज लुक प्रदान करते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके पुनर्विकास की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। साकेत सदन का पुनरुद्धार प्राचीनता को सहेजते हुए किया जा रहा है।
परियोजना की लागत है 1682.87 लाख : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर.पी. यादव ने बताया कि साकेत सदन बिल्डिंग की मरम्मत की जा रही है जिसमें सिर्फ चूने और सुर्खी का प्रयोग किया जा रहा है। जिस रूप में पहले बिल्डिंग थी, पुन: उसी रूप में लाने का प्रयास किया जा रहा। फसाद लाइट की व्यवस्था व पार्क का भी कायाकल्प किया जा रहा है। इस परियोजना की लागत 1682.87 लाख है। लगभग 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। 6 जून 2023 से शुरू हुए इस कार्य को पूर्ण करने की अवधि मार्च 2024 है।