अब ऐसे में अयोध्या पुलिस भी रामनगरी की निगरानी करने के लिए 'शेरनी' का सहारा लेंगे। आप सोच रहे होंगे कि 'शेरनी' का सहारा? लेकिन घबराइए नहीं। यह 'शेरनी' कोई भी जंगली जानवर नहीं है बल्कि पुलिस का वह महिला दस्ता है, जो सबसे तेजतर्रार रूप में तैयार किया जा रहा है और ऐसा दस्ता जिसकी नजर सिर्फ और सिर्फ उपद्रवियों पर ही रहेगी। इनका दायित्व अयोध्या पुलिस की मदद करना होगा। इनका नोडल अधिकारी महिला थानाध्यक्ष को बनाया गया है।
'शेरनी' दस्ते के बारे में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दस्ते में 8-8 सदस्यों की 4 क्विक रिस्पांस टीम होगी। 2 दस्ते दिन व 2 दस्ते रात में जिले में भ्रमण करेंगे। यह दस्ता आधुनिक हथियार व वीडियो कैमरे से लैस होगा। इस दस्ते में जितनी भी महिला पुलिसकर्मी शामिल की जाएंगी, उन्हें विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।