Ramlala Pran Pratistha ceremony in Ayodhya: श्रीराम लला की धरती पर स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रदेश सरकार के सभी अधिकारी तथा पार्टी के जिला से लेकर बूथ तक सभी पदाधिकारी स्वच्छता अभियान में लगातार श्रमदान कर रहे हैं। मौर्य भी गलियों में झाड़ू लगाते नजर आए। स्थानीय लोगों को कपड़े के बैग वितरित कर प्लास्टिक से मुक्ति के लिए भी प्रेरित किया गया।
श्रद्धालु भी हो रहे हैं प्रेरित : 27 दिसंबर को अशर्फी चौराहा तथा आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई में सभी ने अपना श्रमदान दिया। इस अभियान के तहत श्रद्धालु नहाने के बाद घाटों को साफ-सुथरा रख रहे हैं, वहीं दर्शन के बाद पुष्प, पॉलिथीन इत्यादि को उचित स्थान पर निस्तारित कर रहे हैं। अयोध्या धाम को स्वच्छ रखने के लिए अयोध्यावासियों ने भी कमर कस ली है। अब वह अपने घर ही नहीं घर के आसपास भी साफ-सफाई कर रहे हैं।
मंत्री से लेकर कार्यकर्ता सब जुटे : इस अभियान में कैबिनेट मंत्री व अयोध्या प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।