Ayodhya: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 6 जनवरी 2024 (14:54 IST)
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कहा कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वे बहुत जल्द फैसला करेंगे। खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
 
खरगे बोले, मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा : कांग्रेस ने पहले कहा था कि समारोह में शामिल होने को लेकर उनके फैसले के बारे में सही समय पर अवगत कराया जाएगा। उनके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा।

ALSO READ: PM मोदी ने कहा, रामनगरी अयोध्या को पूरी दुनिया से जोड़ेंगे
 
खरगे ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में समारोह के लिए उन्हें भेजे गए निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे निमंत्रण मिला है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के पूर्व प्रधान सचिव (मंदिर) ट्रस्ट के सचिव के साथ आए थे। उन्होंने मुझे आमंत्रित किया है। मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा।

ALSO READ: Ayodhya : इकबाल अंसारी को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता
 
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा कि यह व्यक्तिगत आस्था के बारे में है। अगर निमंत्रण है तो आप जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी