गर्मी के मौसम में त्वचा पर चकत्ते पड़ने, त्वचा में रूखापन आने और डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। गर्मी के दिनों में एसिडिटी, जी मिचलाना, अपच जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं। ऐसे में कुछ आसान उपायों से शरीर को ठंडा रख गर्मी में लू से होने वाली समस्याओं से राहत पाई जा सकती हैं। इस लेख में गर्मी के मौसम में शरीर के तापमान को बढ़ने से रोकने और ठंडा बनाये रखने के कुछ आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स बताएं जा रहे हैं। इन उपायों को अपनाकर गर्मियों में होने वाली बीमारी से राहत पाई जा सकती है।