मोबाइल 40 का, जानें उसकी 40 खास बातें

शनिवार, 6 अप्रैल 2013 (13:50 IST)
BBC
चालीस साल पहले जब मोबाइल फोन की शुरुआत हुई थी, उसके बाद से इसका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हम यहां बता रहे हैं इसके विकास के 40 अहम पड़ाव।

*चालीस साल पहले तीन अप्रैल 1973 को मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी के एक कर्मचारी को फोन कर मोबाइल फोन पर बातचीत की शुरुआत की थी।
*इसके करीब 10 साल बाद मोटोरोला ने पहला मोबाइल हैंडसेट बाजार में उतारा था। इसकी कीमत थी करीब दो लाख रुपए।
*आज दुनिया में इसके करीब साढ़े छह अरब उपभोक्ता हैं।
*मोटोरोला के पहले हैंडसेट का नाम था, डायना टीएसी। इसकी बैट्री को एक बार रिचार्ज कर करीब 35 मिनट तक बातचीत की जा सकती थी।
*डायना टीएसी को बाजार में उतारने से पहले उसका वजन करीब 794 ग्राम तक कम किया गया। इसके बाद भी यह इतना भारी था कि इसकी चोट से किसी की जान जा सकती थी।
*हास्य कलाकार एरिन वाइज ने 1985 में सेंट कैथरीन बंदरगाह से वोडाफोन के दफ्तर फोन कर ब्रिटेन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की शुरुआत की।
*ओ2 के नाम से मशहूर सेलनेट ने 1985 में अपनी सेवा शुरू करके वोडाफोन का एकाधिकार तोड़ दिया। वोडाफोन को दस लाख ग्राहक बनाने में नौ साल का समय लगा। वहीं सेलनेट ने केवल डेढ़ साल में ही अगले दस लाख ग्राहक जोड़ लिए।
*फ्रांसीसी व्यवसायी फिलिप खान ने 11 जून 1997 को अपनी नवजात बेटी सोफी की फोटो लेकर कैमरे वाले मोबाइल फोन की शुरुआत की।
*भारत सहित कई दूसरे देशों ने पिछले कुछ सालों में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर प्रतिबंधित लगा दिया है।
*एरिजोना के एक प्रतिष्ठान ने सितंबर 2007 में कुत्तों के लिए मोबाइल फोन बाज़ार में उतारा। क़रीब 25 हजार रुपए की कीमत वाला यह फोन जीपीएस सैटेलाइट सुविधा से लैस था।
*साल 1993 में आयोजित वायरलेस वर्ल्ड कांफ्रेंस में आईबीएम सिमान नाम का पहला स्मार्टफोन पेश किया गया। इसमें शुरुआती दौर की टचस्क्रीन लगी हुई थी। यह ईमेल, इलेक्ट्रिक पेजर, कैलेंडर, कैलकुलेटर और ऐड्रेस बुक के रूप में काम करता था।
*टैक्स मैसेज के लिए 160 अक्षरों की सीमा फ्रीडेलहम हेलीब्रांड नाम के एक जर्मन इजीनियर ने शुरू की। इसका ख्याल उन्हें अपने टाइपराइटर पर काम करते हुए आया।
*पोस्टकार्ड की लंबाई और बिजनेस टेलीग्राम के अध्ययन ने उनकी इस धारणा की पुष्टि की। मोबाइल इंडस्ट्री ने इसे 1986 में मापडंद बना लिया। इसका प्रभाव हम ट्विटर पर भी देख सकते हैं।
*साल 2012 में एक अरब 70 करोड़ मोबाइल हैंडसेट बिके। सबसे अधिक बिकने वालों में सैमसंग, नोकिया और ऐप्पल के हैंडसेट शामिल थे।
*ब्रिटेन में पहला एसएमएस नील पापवर्थ नाम के एक इंजीनियर ने तीन दिसंबर 1992 को ऑरबिटल 901 हैंडसेट ने अपने मित्र रिचर्ड जॉर्विस को भेजा था। उन्होंने लिखा था,‘मैरी क्रिसमस।
*ब्रिटेन में 2011 में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं ने डेढ़ सौ अरब एसएमएस भेजे थे। एसएमएस भेजने वालों में 12 से 15 साल के बच्चों की संख्या अधिक थी। इन्होंने हर हफ्ते औसतन 193 एसएमएस भेजे।
*दुनिया भर में कहीं भी किसी भी समय लोग एक दूसरे से संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।एक समय था जब इसके लिए लोग बहुत वजनी हैंडसेट का इस्तेमाल करते थे। आज ये मोबाइल हैंडसेट बहुत ही पतले, छोटे और सुविधाजनक हो चुके हैं।
*आधुनिक मोबाइल फोन इंफ्रारेड, ब्लूटूथ और अन्य वायरलेस सुविधाओं से लैस हैं।
*मोबाइल फोन की तमाम खूबियों के बाद भी इनकी कुछ कमजोरियां भी हैं, जैसे गाड़ी चलाते समय इसका इस्तेमाल खतरनाक है, कई बार इसका इस्तेमाल परेशान करने में भी किया जाता है। वहीं कुछ छात्र इसका इस्तेमाल नकल करने में करते हैं। इसे देखते हुए कई स्कूलों ने कक्षाओं में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
*आजकल के मोबाइल फोन पर नेट बैंकिंग, वेब सर्फिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो गेम जैसी सुविधाओं का आनंद लिया जा सकता है।
*शोध में पता चला है कि स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोग प्रतिदिन औसतन 12 मिनट फोन कॉल्स पर खर्च करते हैं।
*मोबाइल फोन के उपभोक्ता हैंडसेट पर गेम खेलने पर 14 मिनट खर्च करते हैं।
*मोबाइल फोन के उपभोक्ता हैंडसेट पर औसतन 16 मिनट म्यूजिक सुनते हैं।
*वे सोशल मीडिया पर 17 मिनट बिताते हैं।
*ऑनलाइन ब्राउजिंग पर 25 मिनट गुजारते हैं।
*मोबाइल फोन उपभोक्ता हैंडसेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल समय देखने के लिए करते हैं।
*अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाले हैंडसेट का रिकॉर्ड नोकिया 1100 के नाम है, जिसके 2003 में लांच होने के बाद 25 करोड़ से अधिक सेट बिके थे।
*जब यह अफ़वाह उड़ी कि नोकिया 1100 का इस्तेमाल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर को हैक करने में हो सकता है तो इसका सेकेंडहैंड सेट भी 10 हजार डॉलर में बिका।
*आईफोन को जून 2007 में अमेरिका में लांच किया गया था। उस समय आलम यह था कि पहला सेट पाने के लिए लोग रात से ही दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे।
*हालांकि, बाद में इससे उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि यह फोन उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
*साल 2011 के अंत तक विकासशील देशों में हर सौ लोगों में से 78 के पास मोबाइल फोन था। विकसित देशों में यह आंकड़ा प्रति सौ लोगों पर 122 का था।
*2011 के अंत तक भारत में प्रति सौ लोगों में से 74 लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे।
*ऐसा अनुमान है कि 2016 में मोबाइल फोन की सालाना बिक्री करीब दो अरब एक करोड़ यूनिट हो जाएगी।
*भारत में 2015 तक मोबाइल फोन की सालाना बिक्री 32.2 करोड़ यूनिट होने का अनुमान है।
*ब्रिटेन और वेल्स में 2008 के बाद से हर साल करीब आठ हजार लोगों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़कर अदालत में पेश किया जाता है। इनमें से करीब एक चौथाई मामले अकले लंदन में सामने आते हैं।
*गूगल की सहायक कंपनी एंड्रायड इंक ने 2007 में टच स्क्रीन मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट कंप्यूटर के लिए एंड्रायड नाम का ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में पेश किया।
*मोबाइल फोन निर्माताओं ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए अब हैंडसेट में मेमोरी कार्ड के लिए जगह, फ्लिप स्क्रीन, कैमरा, टच स्क्रीन और यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं देनी शुरू कर दी हैं।
*भारत, अफ्रीका और ब्राजील जैसी उभरती अर्थव्यस्थाएं मोबाइल फोन का प्रमुख बाजार हैं। भारत में हर महीने क़रीब 60 लाख मोबाइल हैंडसेट बिकते हैं।
*आज मोबाइल फोन पर बातचीत के लिए प्रतिदिन के रिचार्ज कूपन से लेकर मासिक बिलिंग वाले प्लान मौजूद हैं। इनके जरिए उपभोक्ता मोबाइल पर बातचीत, इंटरनेट सर्फिंग, मैसेजिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।
*सोनी का नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड पानी में भी ख़राब नहीं होता। यही नहीं यह कंपनी के कैमरों की ही तरह एचडीआर विडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें