#AzamKhan के बयान पर बवाल, अखिलेश की चुप्पी पर सवाल: लोकसभा चुनाव 2019

सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (17:21 IST)
- अनंत प्रकाश 
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान के रविवार को रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान कथित तौर पर जया प्रदा के बारे में की गई एक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है।
 
 
ख़ान ने कहा है, "रामपुरवासियों को जिन्हें समझने में 17 साल लगे, उन्हें मैंने 17 दिन में ही पहचान लिया था कि उनकी अंडरवियर का रंग ख़ाकी है।"
 
 
आज़म ख़ान के इस बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग और सुषमा स्वराज समेत देश की तमाम वरिष्ठ महिला नेताओं ने विरोध किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने आज़म ख़ान को नोटिस जारी करते हुए इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।
 
 
इसके साथ ही उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है।
 
 
जया प्रदा ने इस मामले पर टिप्पणी देते हुए कहा है कि आज़म ख़ान की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए क्योंकि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो इससे समाज में महिलाओं की स्थिति ख़राब होगी।
 
 
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी राजनेताओं से लेकर आम लोग आज़म ख़ान के बयान पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, इस सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर किसी तरह का बयान देने की जगह आज़म ख़ान के साथ हाथ मिलाते हुए ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं।

 
क्या बोलीं जया प्रदा?
जया प्रदा ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा है, "उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है। 2009 में मैं उन्हीं की पार्टी में प्रत्याशी थी। पार्टी में होते हुए भी अखिलेश ने मेरा समर्थन नहीं किया था जब मेरे ऊपर इस तरह की टिप्पणी हुई थी। आज़म ख़ान साहब को आदत है। वो आदत से मजबूर हैं। अगर वो ऐसी टिप्पणी नहीं करते हैं तो वो एक नई बात होगी।"
 
"लेकिन बात ये है कि इनका स्तर कितना गिर गया है। वह लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मैं एक महिला हूं और जो टिप्पणी मेरे ऊपर की गई है, उसे मैं अपने मुंह से बोल भी नहीं सकती हूं। इस बार इन्होंने हद पार कर दी है। मेरी क्षमता ख़त्म हो गई है। अब मेरे लिए वो भाई नहीं है और कुछ भी नहीं हैं। मैंने ऐसी कौन सी बात कर दी है कि वो इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन उसके ऊपर एफ़आईआर भी हुई है जिसका मतलब ये है कि ये मामला जनता तक पहुंचा है। मैं चाहती हूं कि चुनाव से इसकी उम्मीदवारी रद्द करनी चाहिए। क्योंकि अगर ये व्यक्ति चुनाव जीत गया तो समाज में महिलाओं को स्थान भी नहीं मिलेगा।"
 
 
चुप क्यों हैं अखिलेश?
आज़म ख़ान की इस टिप्पणी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके लिखा है, "मुलायम भाई- आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं। आप भीष्म की तरह मौन साधने की ग़लती मत करिए।"
 
 
सोशल मीडिया से लेकर टीवी स्क्रीन पर छाए इस विवाद के दौरान अखिलेश यादव ने अपनी रामपुर रैली की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन्हीं तस्वीरों को जारी करने पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है।
 
 
लेखिका अद्वैता काला लिखती हैं, "अखिलेश यादव ने आज़म ख़ान की महिलाओं के ख़िलाफ़ टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गर्व के साथ अपनी उपस्थिति को ज़ाहिर किया है जब ये बयान दोबारा दोहराया न जा सकने वाला बयान दिया गया है। अब राष्ट्रीय महिला आयोग और चुनाव आयोग से उम्मीद है। नेतृत्व से कोई उम्मीद नहीं है।"
 

Akhilesh Yadav does have a response to Azam Khan's mysogyny - he proudly displays his presence when this vile and unrepeatable comment was made.
Up to NCW and the Election Commission to take action, no hope from the leadership. https://t.co/LfSoui5sKM

— Advaita Kala / अद्वैता काला (@AdvaitaKala) April 15, 2019
 
कौस्तुभ मिश्रा नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "शर्म आनी चाहिए आपको अब तक आपने माफ़ी तक नहीं मांगी और कैसे बेशर्मी से आप ट्वीट कर रहे हो। ये है सपा बसपा जैसे छोटे दलों की लालची सोच।"
 
 
सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूज़र्स ने भी अखिलेश को आड़े हाथों लिया है।
 
 
एक ऐसे ही ट्विटर यूज़र विवेक सिंह कहते हैं, "भइया जी, थोड़ा समझाओ, आज़म ख़ान जी को। दिमाग़ ठिकाने रखकर बोला करें। मुझे नहीं लगता कि रामपुर या देश को आज़म ख़ान की ज़रूरत है। हम सभी औरत की कोख से जन्मे हैं...ये हमें भूलना नहीं चाहिए। जया प्रदा विरोधी हो सकती हैं लेकिन वह भी एक नारी हैं।"
 
 
वहीं, ट्विटर यूज़र माया मिश्रा लिखती हैं, "अपनी माँ बहन के साथ भी यही भाषा का प्रयोग करते हैं, आज़म खान को इतनी इज़्ज़त दे रहे हैं @yadavakhilesh"
 
 

अपनी माँ बहने के साथ भी यही भाषा का प्रयोग करते है आज़म खान को इतनी इज्जत दे रहे है @yadavakhilesh https://t.co/OsgSk2noyh

— maya mishra (@maya_25may) April 15, 2019
हालांकि, आजम ख़ान ने ये बयान देने से इनकार किया है।
 
 
क्या कहती है समाजवादी पार्टी?
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने बीबीसी को बताया है, "हमारी पार्टी चाहती थी कि इस मुद्दे पर आज़म ख़ान अपना बयान दें और उन्होंने अपना बयान दे दिया है। ऐसे में फ़िलहाल हमारे लिए ये मुद्दा ख़त्म हो चुका है। आने वाले दिनों में जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तब पत्रकार बंधू उनसे सवाल कर सकते हैं कि उनका व्यक्तिगत रूप से इस बारे में क्या सोचना है।"
 
 
जब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी से आज़म ख़ान की उम्मीदवारी काटे जाने की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसी किसी मांग को स्वीकार करने नहीं जा रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी