अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी साशा ओबामा व्हाइट हाउस के ऐशो आराम को छोड़कर अब एक रेस्तरां में काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 15 साल की साशा गर्मी की छुट्टियों में मैसाचुसेट्स के मार्था वाइनयार्ड में एक रेस्तरां में काम कर रही हैं जहां उनका काम भोजन परोसना है।