राष्ट्रपति टेमयर का कहना है कि वो खुद को निर्दोष साबित करेंगे।
बीते साल राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद से उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ये पहली बार है जब औपचारिक तौर पर उन पर पर मुकदमा चलाए जाने की कोशिशें की जा रही हैं। इससे पहले एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई थी जिसमें राष्ट्रपति टेमेर कथित तौर पर जेबीएस मीटपैकिंग कंपनी के मालिक जोसली बतिस्ता से घूस लेने के बारे में बात कर रहे हैं।
पत्रकारों का कहना है कि आने वाले वक्त में उन पर और आरोप भी लगाए जा सकते हैं। ब्राज़ील में टेमेर अधिक लोकप्रिय नेता नहीं हैं लेकिन उनकी नरम-दक्षिणपंथी पीएमडीबी पार्टी एक गठबंधन के हिस्से के तौर पर देश का शासन संभाले हुए है। विरोधी पार्टियां टेमेर पर महाभियोग चलाए जाने की और देश में फिर से चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं।