चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, देश में ग़ैरक़ानूनी बैंक क़र्ज वसूली के लिए ग्राहकों की नग्न तस्वीरें गिरवी के रूप में रखवा रहे हैं। ये बैंक क़र्ज लेने वालों के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने के अलावा क़र्ज़दार की नग्न तस्वीर जमा करवा रहे हैं।
सरकारी अख़बार 'चाइना डेली' के मुताबिक़, इन तस्वीरों में क़र्ज़दार को अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र के साथ तस्वीर खिंचवानी होती है। ये बैंक क़र्ज वापसी में असफल होने पर क़र्ज़दार को इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं।