रात के समय बीच पर तैराकी करने के फैसला एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के लिए ख़तरनाक साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के थार्टन बीच पर मगरमच्छ ने पानी में उस महिला पर हमला बोल दिया। माना जा रहा है कि उस महिला के बचने की उम्मीद कम है।
पुलिस प्रवक्ता रसेल पार्कर ने कहा कि महिला की सुरक्षा को लेकर हम बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा, "जब हमला हुआ तो उसकी दोस्त ने दौड़कर लोगों को इस घटना की जानकारी दी और तभी से पुलिस और संबंधित विभागों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।"
पार्कर के अनुसार, दोनों बीच पर टहल रहे थे और फिर तैरने का फैसला लिया, लेकिन शायद वे ख़तरों के प्रति सतर्क नहीं थीं। नाइन न्यूज़ के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला की चीख़ सुनी, जो चिल्ला रही थी, "एक मगरमच्छ ने मुझे पकड़ लिया है।"
घटना रात में हुई थी, लेकिन बचाव कार्य में हेलीकॉप्टर की मदद सोमवार सुबह ही ली जा सकी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाक़े में काफी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इलाक़े के जन प्रतिनिधि वॉरेन एंस्च ने कहा, "यहां हर तरफ़ चेतावनी वाले बोर्ड लगे हैं। इस घटना से बचा जा सकता था।"