भारत में पांच सौ और हज़ार के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले को एक महीने से अधिक हो चुका है। एक तरफ जहां बैंकों में अभी भी नकदी के लिए लोगों की कतारें लगी हुई हैं वहीं देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर नई करेंसी में पैसे जब्त किए गए हैं। पिछले एक हफ्ते में कई जगहों पर करोड़ों रुपए का कैश बरामद किया गया है जिसमें बड़े व्यापारी और बैंकों पर भी छापे पड़े हैं। सबसे ताज़ा घटना जयपुर की है।
नकदी पकड़ने की अब तक की 7 बड़ी घटनाएं:-
*गुवाहाटी- असम पुलिस ने सोमवार को गुवाहाटी में एक बिज़नसमैन के घर पर छापा मारकर 1.55 करोड़ नकदी ज़ब्त किया है जो नए 2000 और 500 के नोटों में है।