ये मुर्गी दो साल से दुनिया की सैर कर रही है

मंगलवार, 14 जून 2016 (11:25 IST)
- रोलैंड ह्यूज्स
 
फ्रेंच मीडिया में ख़बर आने के बाद एक अनूठी दोस्ती की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है। यह दोस्ती है एक मुर्गी और एक नौजवान नाविक की जो दो साल से समुद्री रास्ते से पूरी दुनिया की सैर कर रहे हैं। फ्रांस के ब्रिटनी से आने वाले गुइरेक मई 2014 से मोनिक नामक मुर्गी के साथ दुनिया के सैर कर रहे हैं।
अफ्रीका के पश्चिमी तट के पास स्पेन के इलाके में कैनेरी द्वीप के साथ उन्होंने अपनी यह यात्रा शुरू की। पिछले अगस्त में आर्कटिक की ओर मुड़ने से पहले वो कैरिबियन सागर गए थे। इस रोमांचक यात्रा के दौरान मोनिक अपना अधिकतर समय डेक पर गुजारती है और समय समय पर अंडे देती रहती है।
 
इस समय पश्चिमी ग्रीनलैंड में सैर कर रहे गुइरेक ने बीबीसी को बताया, 'जब मैं उससे मिला था, वो चार या पांच महीने की रही होगी और कैनेरी द्वीप से बाहर कभी नहीं गई थी। मैं स्पैनिश नहीं बोल पाता हूं और वो फ्रेंच नहीं बोल बाती है, लेकिन हम दोनों साथ हो लिए।'
असल में गुइरेक ने अपने साथ किसी पालतू जानवर को अपना हमसफर बनाना चाहते थे, लेकिन मुर्गी के बारे में तो उन्होंने सोचा भी नहीं था।
 
वो कहते हैं, 'मैंने एक बिल्ली को साथ रखने का सोचा था लेकिन उसका बहुत ध्यान रखने की ज़रूरत पड़ती।'
 
लेकिन मुर्गी एक शानदार विकल्प था। इसकी देखरेख की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती है और वो कहते हैं कि उन्हें समंदर के बीच भी अंडे मिलते रहते हैं।
उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझसे कहा कि ये दोस्ती बहुत नहीं चलेगी और मुर्गी सिरदर्द बन जाएगी और अंडे भी नहीं देगी।'
 
लेकिन ऐसी कोई समस्या सामने नहीं आई और उसने बहुत जल्द वातावरण के मुताबिक खुद को ढाल लिया और हिल मिल गई। अब इन दोस्तों का इरादा आर्कटिक से अलास्का की ओर जाने का है। लेकिन आगे के बारे में उन्हें नहीं पता।
गुइरेक कहते हैं, 'हमने इस पर अभी तक बात नहीं की है, लेकिन इस पर बात होगी।' वो कहते हैं, 'हम दोनों बहुत बातें करते हैं, मोनिक और मैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें