केरल के अख़बार मंगलम ने औरतों को ऐसे छह नुस्खे बताए हैं जिन्हें अपनाकर, अख़बार के मुताबिक, वो लड़का पैदा कर सकती हैं।
पत्रिका ने व्यंग्यात्मक लहजे में टिप्पणी की है, 'लिंग परीक्षण के ख़िलाफ़ बने सारे क़ानूनों के मद्देनज़र ये बड़ी राहत की बात है कि कम से कम इस मामले में एक चेकलिस्ट है जिसे लड़का पैदा करने के लिए अपनाया जा सकता है।'
चिकित्सक शाज़िया मलिक का कहना है कि किसे लड़का होगा या किसे लड़की, ये सिर्फ़ भाग्य की बात होती है। हालांकि भारत में लिंग परीक्षण ग़ैर-क़ानूनी है, लेकिन इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।