सड़क पर गडढों का नायाब मखौल

BBC Hindi

बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (17:04 IST)
लिथुआनिया में सड़कों की खराब हालत से परेशान लोगों के एक समूह ने विरोध का नायाब तरीका निकाला है। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कौनास में सड़कों के गड्ढ़ों की समस्या को सामने लाने के लिए कुछ दोस्तों ने 'कॉमिक फोटोशूट' कराया है।



बोर्ड पांडा फोटोब्लॉग के लिए खींची गई मजाकिया तस्वीरों में दिखाया गया है कि गड्ढें इतने बड़े हैं कि उन्हें स्वीमिंग पूल, झील या नदी समझने की गलतफहमी हो सकती है।

सड़क के गड्ढे : तस्वीरों में कोई तैराकी की पोशाक पहने पानी में छलांग लगाने की मुद्रा में है, कोई गड्ढे में कांटा डालकर मछली पकड़ रहा है तो कुछ अपने दांत ब्रश कर रहे हैं।

तो कोई रोमांटिक मूड में आसमान को निहार रहा है।

फेसबुक पर जेड999 नाम से चल रहा यह समूह खुद को 'लीजेंड्री आउटडोर समूह' बताता है। समूह का कहना है कि इस फोटो प्रोजैक्ट का उद्देश्य परिस्थितियों की मजाक बनाकर सरकार को कार्रवाई करने के लिए विवश करना है।

सड़क सुरक्षा लिथुआनिया में बड़ा मुद्दा है। 2013 में स्थानीय मीडिया ने समूचे यूरोप में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतों के कारण लिथुआनिया की आलोचना की थी।

लिथुआनिया में प्रत्येक दस लाख की आबादी पर 100 लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। यह यूरोपीय संघ के 55 के औसत से लगभग दोगुना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें