उनकी गर्लफ़्रेंड ने बीबीसी को बताया कि ये काल्पनिक कविता थी और असल में ऐसा कोई टैटू है ही नहीं। क़रीब 50 साल के सैनिक शासन के बाद म्यांमार में पिछले साल नवंबर में लोकतांत्रिक सरकार ने चुनाव जीता और सेना ने हाल ही में सत्ता लोकतांत्रिक सरकार को सौंपी है।