हेफ़नर ने सोमवार को लिखा, ''मैं वह पहला आदमी होउंगा जो यह स्वीकार करेगा कि इस पत्रिका में जिस तरह से नग्नता दिखाई गई, वह अब पुरानी पड़ चुकी है।''
उन्होंने कहा, ''नग्नता कभी भी समस्या नहीं था, क्योंकि नग्नता एक समस्या नहीं है।'' प्लेब्वॉय की स्थापना 1953 में हुई थी। इस पत्रिका ने मार्च 2016 से नग्न तस्वीरें छापनी बंद कर दी थीं।
पत्रिका के मालिकों का कहना है कि इस समय इंटरनेट ने नग्नता को पुरानी बात बना दिया है। ऐसे में अश्लील पत्रिकाएं फ़ायदे का सौदा नहीं रह गई हैं। एक समय प्लेब्वॉय की 50 लाख 60 हज़ार प्रतिया छपती थीं, जो पिछले साल घटकर केवल सात लाख ही रह गई थीं।