- पॉल रिंकॉन (साइंस एडिटर)
समंदर का खारा पानी पीने लायक नहीं होता। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने वो तरीका खोज निकाला है जिससे इसे पीने लायक बनाया जा सकेगा। माना जा रहा है कि इस खोज से साफ पानी के लिए मोहताज लाखों लोगों को मदद मिल सकेगी।
लेकिन नई तकनीक पर डॉक्टर नायर बताते हैं, "ग्रैफीन ऑक्साइड लैब में आसानी से तैयार किया जा सकता है।" संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक 2025 तक दुनिया की 14 फीसदी आबादी के सामने पानी का संकट होगा। दुनिया में पानी साफ करने की मौजूदा तकनीक पॉलीमर फिल्टर पर आधारित है।