जब दुनिया की आबादी कई गुना बढ़ जाएगी और खाने की कमी होगी तो क्या कीड़े खाकर गुज़ारा किया जा सकता है। भविष्य में खाने की कमी से निपटने के लिए वियतनाम में एक शख़्स दुनिया की बढ़ती आबादी को झींगुर खिलाने की तैयारी कर रहा है। क्या वो लोगों को मना पाएंगे कीड़े खाने के लिए।