स्थानीय न्यूज़ चैनल 'ऐक्शन न्यूज़ जैक्स' को चार्ल्स गॉफ़ ने बताया, "एक लड़के ने कहा, मैं सांप के फन को चूमने जा रहा हूं और सांप ने उसके चेहरे को डस लिया।" उन्होंने कहा, "रॉन बेवकूफ़ी कर रहा था। मुझे लगता है कि उसने सोचा होगा कि वो सांप को चूम सकता है और इससे बच जाएगा, लेकिन आखिरकार ऐसा हुआ नहीं।"
एक और न्यूज़ चैनल फ़र्स्ट कोस्ट न्यूज़ ने बताया कि पीड़ित की स्थिति अब बेहतर है, लेकिन उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया था। हालांकि इस वाकये के बाद सांप भाग गया और ये भी साफ़ नहीं हो पाया है कि रॉन ने आखिर क्यों सांप को चूमने की कोशिश की थी।