माना जा रहा है कि इस प्रजाति के पौधे 12 करोड़ 50 लाख वर्ष से भी अधिक समय पहले स्पेन की ताजा पानी के झील में उगते थे। शोधविज्ञानियों ने शोध के हिस्से के रूप में 'मॉन्टेशिया विदाली' के 1,000 से भी अधिक जीवाश्मों का अध्ययन किया।
पर डेविड का ये भी कहना है, 'इस शोध के आधार पर हम अब ये कह सकते हैं कि मॉन्टेशिया आर्कफ्रूक्टस प्रजाति से ज्यादा पुराना नहीं, तो समकालीन जरूर है।' आर्कफ्रूक्टस प्रजाति के पानी के पौधे चीन में पाए गए हैं।