डॉक्टर न्ग्यूयेन वान कुओंग का कहना है कि वियतनाम में सूअर के ताज़ा ख़ून को खाना वहां की परंपरा का हिस्सा है। यहां लोगों की खाने की आदत में यह काफ़ी प्रचलन में है। यहां लोग इसे लगभग हर दिन खाते हैं। हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक वियतनाम के ग्रामीण इलाक़ों में तीन में से एक शख़्स और शहरों में 10 में से एक व्यक्ति सूअर के ताज़ा ख़ून की डिश खाता है।