फ्रांस की राजधानी पैरिस के एक दुकानदार ने दुनिया का सबसे महँगा सेक्स खिलौना तैयार करने का दावा किया है।
जेवर की दुकान के मालिक का कहना है कि इस सेक्स ट्वॉय को बनाने के लिए 18 कैरट हीरे का इस्तेमाल किया गया है। यह अँगूठी की शक्ल का है जिसे सेक्स ट्वॉय के ऊपरी सिरे पर लगाया गया है।
मैसन विक्टर नाम से चर्चित इस दुकान के मैनेजर जीन फ्रैंकोई टोकर्स का कहना है, 'इसे धनी लोगों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है जो अपने प्यार को विशेष अंदाज में जताना चाहते हैं।'
इसकी कीमत 55 हजार डॉलर तय की गई है। सफेद रंग के इस खिलौने में 117 हीरे पिरोए गए हैं। यह खिलौना अलग-अलग आकार में उपलब्ध है। मैसन विक्टर पहले भी महँगे सेक्स ट्वॉय बेचने के लिए चर्चित रहा है।