सेक्स लाइफ 'सुधारने' के लिए विशेष कॉर्न फ्लैक्स

मंगलवार, 26 मार्च 2013 (12:23 IST)
BBC
इंसानों की कामेच्छा और यौन क्षमता को बढ़ाने वाली गोलियों और औषधियों के बारे में आपने खूब सूना होगा। वियग्रा का ही उदाहरण ले लीजिए। इस गोली ने दुनिया भर के बाजार में तहलका मचा दिया था।

लेकिन आपने कभी सोचा कि बाजार में एक ऐसा नाश्ता उपलब्ध होगा जो आपकी कामेच्छा को बढ़ाने में सहायक होगा।

कनाडा के एक उद्यमी पीटर एरिल्च के दिमाग में ये बात घर कर गई। इसके बाद उन्होंने बाजार में ऐसा कॉर्न फ्लैक्स पेश किया है जो आपकी कामेच्छा को बढ़ाने का दावा कर रहा है। पुरुष और महिलाओं के लिए ये अलग अलग पैक में उपलब्ध है।

फ्यूल योर फायर : ‘सेक्स सेरियल’ नामक इस उत्पाद का स्लोगन ही है- ‘फ्यूल योर फायर’। मतलब साफ है कि आपने इसका इस्तेमाल किया तो आपकी कामेच्छा बढ़ सकती है।

इस उत्पाद को बनाने वालों का दावा है कि यह प्राकृतिक तौर पर हारमोन के स्तर को संतुलित करते हुए सेक्स की इच्छा को बढ़ाने में सहायक है। हालांकि पीटर एरिल्च खुद ही ये मानते हैं कि ये नाश्ता तुरंत असर नहीं दिखाता।

उन्होंने टोरंटो के अखबार सन से कहा है, 'ऐसा नहीं है कि आपने एक कटोरी सेक्स सेरियल कॉर्न फ्लैक्स लिया हो और 20 मिनट के अंदर ही आपकी कामेच्छा चरम में पहुंच जाएगी।'

वैसे इस उत्पाद को तैयार करने के लिए कई पोषण विशेषज्ञों की मदद ली गई है।

क्या खास है कॉर्न फ्लैक्स में : इन पोषण विशेषज्ञों के मुताबिक मधुमक्खियों के पराग, काला तिल, बलू बेरी और कद्दू के मिश्रण से बने पोषक तत्व पुरुषों की यौन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

वहीं अदरक, सूरजमुखी के बीज, बादाम और पटुए के बीज के मिश्रण से बने पोषक तत्व महिलाओं की यौन क्षमता को बढा़ने में कारगर होते हैं।

पीटर एरिल्च के मुताबिक वे स्वास्थ्य और भोजन उद्योग दोनों के लिहाज से ऐसा उत्पाद लाना चाहते थे जिसे लोगों के जीवनशैली बेहतर बने।

पीटर एरिल्च ने कहा, 'यौन स्वास्थ्य एक अहम पहलू है, हर कोई इस मामले में गंभीर होता है।' हालांकि इस उत्पाद की विश्वसनीयता को आंका जाना बाकी है।

कितना विश्वसनीय दावा : लेकिन उत्पाद की वेबसाइट पर कुछ लोग इसके इस्तेमाल के बाद दिलचस्प टिप्पणियां लिख रहे हैं। मसलन एक ने लिखा है कि मैं निश्चिंत तो नहीं हूं लेकिन इस नाश्ते के बाद मेरी सेक्स लाइफ बेहतर हुई है। एक महिला ने लिखा है कि ये काफी रोमांटिक ब्रेकफास्ट है।

वैसे अगर आप इस नाश्ते को खरीदने के लिए उतावले हो रहे हों तो आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा। ये उत्पाद अभी सिर्फ कनाडा के बाजारों में ही उपलब्ध है।

पीटर एरिल्च ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों उनका ये उत्पाद दुनिया के दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा। लेकिन कब तक इसको लेकर कोई दावा नहीं किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें