आप भी आजमाएँ ये टिप्स

WDWD
कुछ साधारण मेकअप टिप्स-

गर्मियों में कॉटन, बारिश में सिंथेटिक तथा सर्दियों में सिल्क का फंडा हमेशा याद रखें।

दिन के समय मेकअप हल्का करें तथा खासतौर पर गर्मियों व बारिश में वॉटरप्रूफ मेकअप ही करें।

लिपस्टिक, नेल पेंट तथा आई शैडो मेकअप के खास अंग होते हैं। इनका उपयोग समय, आयोजन तथा उम्र के हिसाब से ही करें।

सामान्य पार्टी में भड़कीला मेकअप तथा भड़कीले वस्त्र एवं शादी के समारोह में फीकी रंगत के कपड़े और मेकअप आपको हँसी का पात्र बनाकर रख देगा, इससे बचें।

वेबदुनिया पर पढ़ें