पपीता जहाँ हमारे भोजन के पाचन में सहायक होता है, वही यह रंग-रूप को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। खाने व उबटन के रूप में चेहरे पर लगाए जाने वाला यह फल हमारे स्वास्थ्य व सौंदर्य की रक्षा करता हैं। चेहरे पर काले-काले चकत्ते हो गए हों तो खीरे, पपीता और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लेप करें।
जब सूख जाए तो दुबारा, फिर सूखने पर तीसरी बार इस तरह पाँच बार लेप करें। बीस मिनट लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें। सात-आठ दिन लगातार इस क्रिया को दोहराती रहें। चकते गायब हो जाएँगे और त्वचा भी लावण्यमयी हो उठेगी।
दूध, मलाई और मक्खन : दूध क्लींजिंग मिल्क का काम करता है। इससे रोजाना चेहरे और हाथों की सफाई करने रंग साफ होता है, साँवली त्वचा में भी इससे निखार आता है। दूध में बेसन और चंदन का चूर्ण मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक आती है। मक्खन का प्रयोग करने से फटी एड़ियाँ ठीक होती हैं। फटी एड़ियों पर रात को सोने के पहले धोकर मक्खन का लेप एड़ियों पर लगा लें। इससे कुछ दिनों में आराम आ जाएगा।
खीरा : खीरे के टुकड़ों को आँखों के नीचे रगड़ने से काले धब्बे दूर होते हैं। खीरे के रस को रूई में भिगोकर आँखों के ऊपर रखने से आँखों में ताजगी आती है।