आजकल की व्यस्ततम दिनचर्या में जहाँ हमें दो वक्त बैठने की फुरसत नहीं मिलती, ऐसे में बालों का रखरखाव करना बड़ा मुश्किल हो जाता है, पंरतु कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने बालों को घना व काला बना सकते हैं।
बालों की देखभाल संबंधी टिप्स :-
रोज तेल से बालों की जड़ों में मसाज करें।
तीन दिन में एक बार बाल अवश्य धोएँ।
आँवला, रीठा और शिकाकाई का पावडर बनाकर उससे बालों को धोएँ।