विंटर में एक्स्ट्रा केयर

ND
रूखी त्वचा के लिए मेकअप साफ करने के बाद फेस-वॉश से चेहरा कतई न धोएँ। चेहरे पर थोड़ा-सा पानी का छिड़काव करें और फिर उस पर मॉइश्चराइजर लगाएँ।

चेहरा धोने के बाद टोनर या फिर एस्ट्रींजेंट लोशन को चेहरे पर लगाएँ। इससे चेहरे पर जमी चिकनाई, धूल और गंदगी साफ करने में मदद मिलती है।

जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाएँ। तीन-चार दिन नियमित उपचार करने पर आपके होंठों की दरारें भरने लगेंगी।

आप लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं तो एक बात का ध्यान हमेशा रखें। यदि लिपिस्टिक हर समय लगी रही तो होंठों पर दरारें तो पड़ेंगी ही, साथ ही उनकी गुलाबी रंगत भी बदल जाएगी।

यदि होंठ ज्यादा ही कटे-फटे हो रहे हैं तो उन पर सीधी लिपिस्टक न लगाएँ, इससे होंठों पर पपड़ी और धब्बे बन सकते हैं। पहले उन्हें चिकना करने के लिए लिप ब्रश से वैसलीन की हल्की परत लगाएँ उसके बाद अच्छी क्वॉलिटी की लिपिस्टक का ही प्रयोग करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें