सफेद बाल को बढ़ने से रोकने के तथा बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के कुछ घरेलू उपचार है, जिससे आपके बाल काले, घने व मजबूत बन सकते हैं। हम आपको बताते हैं प्राकृतिक रूप से बालों को काला करने व सफेद बालों को उगने से रोकने के कुछ आसान टिप्स -
भोजन में करीपत्ते का अधिक से अधिक सेवन करें। आप चाहे तो इसे सब्जी, दाल व कढ़ी में उबालकर इसे खा सकते हैं।
सफेद बालों को बढ़ने से रोकने के लिए रात को लोहे की कढ़ाई में आँवला, रीठा और शिकाकाई भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी में 2-3 घंटे हरी मेहँदी भिगो दें फिर इस मेहँदी को बालों में लगाकर आधे घंटे बाद बाल धो लें। सप्ताह में 2 बार ऐसा करने से आपके बाल काले होने लगेंगे।