आज बाजार में आपकी त्वचा की देखभाल करने वाले ढेरों किस्म के उत्पाद उपलब्ध हैं। लेकिन प्राकृतिक घरेलू नुस्खों को अपनाने की सलाह अक्सर दी जाती है ताकि आपकी त्वचा गर्मियों में भी नाजुक, नरम और मुलायम बनी रहे तथा उसमें सहज निखार आए।
घरेलू प्राकृतिक नुस्खों को अपनाने का एक बड़ा फायदा यह होता है कि इनसे कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता, क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
आप भी इन आसान और सस्ते नुस्खों को अपनाकर अपनी त्वचा की खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं। नीम के चूर्ण और पानी का मिश्रण मुँहासों पर लगाने से बैक्टीरिया को त्वचा से हटाया जा सकता है जिससे त्वचा खुलकर साँस ले पाती है और सहज रूप से उसमें निखार आता है।